Maharasthra News: मुंबई के अंधेरी-कुर्ला रोड पर सड़क पार कर रहे 60 वर्ष के बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार रिक्शा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में शख़्स बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद घायल बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भोजन के लिए मेट्रो स्टेशन के पास बुजुर्ग मांगता था भीख
इस पूरे मामले में मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि अंधेरी कुर्ला रोड,उत्तर की ओर, मेट्रो स्टेशन नंबर 4 के पास एक दुर्घटना हुई है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि व्यक्ति सड़क पर बेहोश पड़ा था.
पुलिस ने उसे डॉ. आर एन कूपर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दिखा कि एक तेज रफ्तार रिक्शा ने उसको उड़ाया और मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई. मृतक अपनी मौत से दो तीन दिन पहले मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में घूम रहा था और भोजन के लिए भीख मांग रहा था.
रिक्शा चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस काे सीसीटीवी में रिक्शा का नंबर मिला. पुलिस ने रिक्शा चालक को घटना के कुछ घंटों बाद पकड़ लिया. उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति अचानक सड़क पार करते हुए उसके ऑटो रिक्शा से टकरा गया, जिससे वह गिर गया. डर के मारे वह मौके से भाग गया. पुलिस ने रिक्शा चालक सोहराब महफूज हुसैन शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Maharashtra: मुंबई में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, तेज रफ्तार रिक्शा ने मारी थी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
12