Maharashtra: लोकल ट्रेन में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने महिलाओं से की शर्मनाक हरकत, हुआ अरेस्ट

by Carbonmedia
()

मीरा-भायंदर और वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक वर्दीधारी पुलिस कांस्टेबल ने ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिससे वर्दी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं. शराब के नशे में चूर यह कांस्टेबल शनिवार दोपहर बोरीवली से वसई जाने वाली धीमी लोकल ट्रेन में महिला डिब्बे में चढ़ गया और वहां मौजूद महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा.
महिला डिब्बे में जबरन घुसा, की अश्लीलता
घटना शनिवार दोपहर करीब 3 बजे की है. बोरीवली से रवाना हुई लोकल ट्रेन जैसे ही मीरा रोड स्टेशन पहुंची, अमोल किशोर सपकाले नाम का कांस्टेबल खाकी वर्दी में महिला डिब्बे में चढ़ गया.
प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं का कहना है कि वह नशे में धुत था और डिब्बे में घुसते ही बेहूदगी करने लगा. कुछ महिलाओं ने बताया कि वह अपनी कोहनी से जानबूझकर उनकी पीठ छू रहा था. साथ ही, सीट पर बैठकर कुछ से टिकट मांगने का नाटक भी कर रहा था.
गंदी नजरों से घूरा, फोन भी छीना
कांस्टेबल के व्यवहार से महिलाएं बहुत असहज हो गईं. कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि उसने एक-दो महिलाओं के मोबाइल फोन भी छीन लिए. उसकी नजरें भी काफी आपत्तिजनक थीं, जिससे महिला यात्री डर और गुस्से में थीं. आखिरकार तंग आकर महिलाओं ने मिलकर उसे नायगांव स्टेशन पर ट्रेन से उतारा और तुरंत स्टेशन मास्टर से शिकायत की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नायगांव स्टेशन मास्टर ने तुरंत वसई रोड रेलवे पुलिस को सूचित किया. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और अमोल सपकाले को हिरासत में ले लिया गया.
मेडिकल जांच में यह पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था. इसके बाद वसई रोड रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 74 (महिलाओं की सीमा का उल्लंघन) और धारा 351(2) (धमकी और जबरदस्ती) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
महिला यात्री ने दर्ज कराई शिकायत
इस घटना की शिकायत वसई की रहने वाली एक महिला यात्री अभया अक्षय वर्नेकर ने दर्ज कराई. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया और अब उससे पूछताछ की जा रही है.
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल
इस घटना के सामने आने के बाद लोकल ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं में डर का माहौल है. आम लोग भी यह सवाल उठा रहे हैं कि अगर वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी ही महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराएं, तो फिर आम आदमी किस पर भरोसा करे?
रेलवे और लोकल पुलिस से यात्रियों की मांग है कि महिला डिब्बों की निगरानी और सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment