राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह मामला गुरुवार देर रात विधान भवन परिसर के बाहर किए गए हंगामे को लेकर दर्ज किया गया है. मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस वाहन रोकने का आरोप लगाया गया है.
दरअसल, गुरुवार रात करीब दो बजे विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अपने समर्थक नितिन देशमुख की गिरफ्तारी के विरोध में विधान भवन के पिछले गेट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस की गाड़ी को रोकते हुए देशमुख की तत्काल रिहाई की मांग की और अधिकारियों पर भाजपा समर्थकों के पक्ष में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
आव्हाड ने कहा, “यह खुला पक्षपात है. मेरा समर्थक जिसे पीटा गया, वही गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों को पुलिस सुरक्षा दे रही है.” उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि कार्यवाही समाप्त होते ही उनके समर्थकों को रिहा किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दोनों विधायकों के समर्थकों के बीच झड़प
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को विधान भवन परिसर में भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. बताया जा रहा है कि पडलकर के समर्थकों ने नितिन देशमुख पर हमला किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों को हिरासत में लिया गया. इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें दोनों गुट एक-दूसरे को धक्का देते और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें रोकते देखा जा सकता है.
दूसरी ओर, गोपीचंद पडलकर ने प्रतिक्रिया देते हुए जितेंद्र आव्हाड के कदम को “गुंडागर्दी” बताया और कहा कि पुलिस की गाड़ी रोकना कानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, “मैंने विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगी है, क्योंकि मेरे समर्थकों ने गलत किया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम कोर्ट में इसका सामना करेंगे.”
इस पूरे घटनाक्रम में एक और मोड़ तब आया जब पुलिस ने देशमुख को दूसरी गाड़ी से ले जाने की कोशिश की, लेकिन आव्हाड ने रास्ता रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक सड़क से हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक को खींचकर पुलिस वैन से अलग ले जाया गया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
घटना स्थल पर आधी रात के बाद राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आव्हाड का समर्थन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. आने वाले दिनों में यह प्रकरण राजनीतिक तकरार का बड़ा मुद्दा बन सकता है.
Maharashtra: समर्थक की गिरफ्तारी पर भड़के जितेंद्र आव्हाड, पुलिस की गाड़ी रोकने पर केस दर्ज
1