Mahrajganj News: जिला अस्पताल में लंबे समय से जारी दलाली के धंधे पर आखिर कार सोमवार को प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई. अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जिला अस्पताल परिसर में औचक छापेमारी कर दो वार्ड ब्वाय समेत तीन बाहरी दलालों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. पकड़े गए दलालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायालय में चालान कर दिया है. जानकारी के अनुसार,जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को बीते कई दिनों से जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में सक्रिय दलालों के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थी.
दलालों की मिल रही थी शिकायतेंशिकायतों के अनुसार, कुछ लोग अस्पताल में आने वाले मरीजों को झांसे में लेकर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेज रहे थे.मरीजों को यह कहकर बहकाया जा रहा था कि सरकारी अस्पताल में सुविधाएं नहीं हैं,जबकि प्राइवेट अस्पताल में बेहतर इलाज मिल सकता है. इसके बदले में ये दलाल प्राइवेट नर्सिंग होम्स से कमीशन प्राप्त करते थे. जिला संयुक्त चिकित्सालय में दोपहर 01:00 से 02:00 बजे के बीच अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर रमेश कुमार, तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव की टीम अचानक जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची और ताबड़तोड़ अंदाज में विभिन्न वार्डों एवं कार्यालयों की जांच शुरू की.
राजस्व टीम द्वारा महिला चिकित्सालय, ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्स-रे रूम आदि की जांच की गई. राजस्व टीम द्वारा संदिग्धों को रोक रोककर भी पूछताछ की गई. इस दौरान कुल 05 संदिग्धों को पकड़कर आरम्भिक पूछताछ के उपरांत उन्हें पुलिस के हवाले किया. अपर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस को उनके मोबाइल फोन की जांच करने के अतिरिक्त कठोरता के साथ पूछताछ का निर्देश दिया गया.
अपर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षणजिलाधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अपर जिलाधिकारी को जिला अस्पताल में औचक छापेमारी करते हुए सघन जांच का निर्देश दिया गया. राजस्व टीम के पहुंचते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई. कुछ संदिग्ध भीड़ का फायदा उठाते हुए निकलने में कामयाब भी हो गए लेकिन राजस्व टीम द्वारा 05 संदिग्धों की पकड़कर आरंभिक पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आरंभिक जांच में संदिग्धों के फोन में कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं. विस्तृत जांच हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है. जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध जरूरी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि आगे भी जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त अन्य सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी. जनपद में किसी भी सूरत में कार्यालयों के कामकाज में निजी व्यक्तियों का दखल स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिला अस्पताल में हुई कार्यवाही में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय से संदिग्ध लोगों को दूर रखें और कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाएं. इससे पूर्व जिलाधिकारी स्वयं संयुक्त चिकित्सालय में छापेमारी करते हुए कार्रवाई की गई थी.
Mahrajganj News: अस्पताल में टहल रहे थे दलाल, मरीजों को दे रहे थे झांसा, गिरफ्तार
1