Malvika Raj Announced Pregnancy: ‘कभी खुशी कभी गम’ फेम एक्ट्रेस मालविका राज अब लाइफ का एक नया सफर शुरू करने जा रही है. दरअसल एक्ट्रेस शादी के दो साल बाद मां बनेंगी. एक्ट्रेस ने हाल ही में ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की हैं. मालविका ने पति के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब काफी वायरल भी हो रही हैं.
मालविका राज ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
मालविका राज ने पति के साथ ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों कस्टमाइज्ड ‘मॉम’ और ‘डैड’ की कैप पहने हुए नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में कपल ने प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव दिखाया. फिर दूसरी दोनों वॉक करते हुए दिखाई दिए. कपल ने व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग भी की है. फोटोज में दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं.
फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा खास कैप्शन
मालविका ने ये स्पेशल तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “आप + मैं = 3 #हमाराछोटासीक्रेट #बेबीऑनदवे #एमपीबेबी..” कपल की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सितारे भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कृति खरबंदा ने लिखा, ‘दोनों को बधाई..’ कृष्णा श्रॉफ ने लिखा कि, ‘मुबारक हो दोस्तों.’ बता दें कि मालविका राज ने साल 2023 में प्रणव बग्गा से शादी की थी.
इस फिल्म में मालविका ने किया था काम
मालविका राज के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में यंग पूजा का रोल निभाया था. एक्ट्रेस एक फेमस मॉडल भी हैं. जो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. यहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. यहां एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें -
पति कुणाल खेमू के बर्थडे पर सोहा अली खान ने की टांग खिंचाई, तस्वीरें शेयर कर पूछा ये सवाल