Mandi: BJP ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार को घेरा, आपदा प्रभावित पर दर्ज FIR को लेकर किया प्रदर्शन

by Carbonmedia
()

हिमाचल के मंडी में आपदा प्रभावितों पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ बीजेपी ने एक विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. 
उन्होंने कहा, “अहंकार और तानाशाही कांग्रेस के डीएनए में, वर्तमान जन विरोधी कांग्रेस ने राहत की जगह आपदा प्रभावितों पर झूठी एफआईआर दर्ज की यह शर्मनाक है.” उन्होंने कहा, “बीजेपी कभी तिरंगे का अपमान नहीं करती, पर बेईमान कांग्रेस तिरंगा, सेना और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते है, यह उनकी पुरानी आदत है और उसके बाद विभिन्न न्यायालयों से राहुल बाबा जमानत पर रहते हैं. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर टिप्पणी भी की है.”
सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता श्रीकांत ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रस्सी जलने के बावजूद अकड़ नहीं छोड़ रही. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप और एफआईआर दर्ज करवा रही है, लेकिन बीजेपी झुकने वाली नहीं है. उन्होंने हिमाचल की आपदा राहत में कांग्रेस की निष्क्रियता को उजागर करते हुए कहा कि केंद्र से मिले फंड का भी सही हिसाब नहीं दिया जा रहा.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा पीड़ितों पर एफआईआर दर्ज करना अमानवीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जनता के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय उन्हें और गहरा कर रही है. बिंदल ने चेतावनी दी कि जब तक झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, भाजपा हर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की एफआईआर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा से परेशान लोगों पर तीन एफआईआर की गई जिसमें से एक राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की एफआईआर है. इन मुकदमों में लोगों को जोड़ने का क्रम अभी भी चल रहा है और पहले क्रमांक इन्होंने खाली रखा है उसमें शायद मेरा ही नाम डालना होगा.
उन्होंने कहा कि हर रोज एक मंत्री मंडी में एसपी एवं एसएचओ को फोन करता है और कार्यवाही की जानकारी लेता है. देश और प्रदेश हैरान है की एक सरकार आपदा प्रभावितों पर एफआईआर कैसे कर सकती है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात के कारण 2000 करोड़ का नुकसान हुआ है पर सरकार ने बजट प्रावधान ना के बराबर किया है. 1 करोड़ पीडब्ल्यूडी और 2 करोड़ आईपीएस जहां की पीडब्ल्यूडी का नुकसान 500 करोड़ और आईपीएस का नुकसान 300 करोड़ से अधिक है.
‘तुरंत रद्द की जाए एफआईआर’
उन्होंने कहा कि मंडी में दानी सज्जनों द्वारा राहत हेतु 22 जेसीबी और पोकलेन दी गई है, पर कांग्रेस के नेता उनके बिल बनाकर उपायुक्त से बिलों के भुगतान का दबाव डाल रहे हैं. जयराम ने कहा कि हमारा संदेश साफ है की मुख्यमंत्री तुरंत आदेश करें की यह झूठी एवं बेवजह एफआईआर तुरंत रद्द की जाए.
इस प्रदर्शन में जिसमें बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक विनोद कुमार, अनिल शर्मा, दिलीप ठाकुर, प्रदेश पदाधिकारी पायल वैद्य, अजय राणा एवं जिला अध्यक्ष निहालचंद और हीरालाल उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment