Mansa Devi Temple Stampede: मनसा देवी मंदिर भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक, उत्तराखंड सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार (27 जुलाई 2025) को भगदड़ मच जाने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों. 
मामले पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 35 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया है. डोबाल के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची.  अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी वाले मार्ग पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई .

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 27, 2025

उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान
उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है.मुख्यमंत्री ने एक सोशल मीडिया मंच पर ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रतिवादन दल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025

ये भी पढ़ें: महाकुंभ, जगन्नाथ रथ यात्रा और RCB विक्ट्री परेड… मनसा देवी से पहले इन जगहों पर भी मच चुकी है भगदड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment