उत्तर प्रदेश के मथुरा में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है, ये कार्रवाई पुलिस विभाग की तरफ से की गई है. पुलिस ने 2 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं पर नगर निगम की टीम द्वारा पकड़े गए लावारिश कुत्तों को जबरन छुड़ाने का आरोप है. पुलिस ने इसी मामले में यह कार्रवाई की है.
घटना के बारे में सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा आवारा कुत्तों को डॉग केयर सेंटर में ले जाकर उनका वैक्सीनेशन करना उनका टीका लगाना और उनका नसबंदी का ऑपरेशन करना है.
वैक्सीनेशन के लिए ले जा रहे थे आवारा कुत्ते
उन्होने कहा कि इसके लिए एक संस्था को टेंडर दिया हुआ है. चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी संस्था के द्वारा डॉग केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है. वहां पर वह लोग आवारा कुत्तों को लेकर जाते हैं और वैक्सीनेशन कराते हैं. हमारा नगर निगम का एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो गया है.
आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया केस
राकेश कुमार त्यागी ने आगे कहा कि उसमें कुत्तों को लेकर जा रहे थे, तभी कुछ 15, 20 लोगों ने आकर इन लोगों के साथ बदतमीजी की. साथ ही मारपीट भी की गई.टीम ने जो कुत्ते पड़े हुए थे, जिन्हें शिफ्ट करने लेकर जा रहे थे, उन्हें छुड़ा लिया गया. इस संबंध में संबंधित थाना सदर में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा तहरीर दी गई, उसमें 15 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
यूपी के अलग-अलग शहरों डॉग बाइट के मामले सामने आते रहते हैं, ऐसे लावारिश कुत्तों को छुड़ाया गया है. इस मामले में पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी: बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेतकर हत्या, कातिल CCTV और DVR भी ले गए आरोपी
Mathura News: मथुरा में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का एक्शन, लावारिश कुत्तों को जबरन छुड़ाने का आरोप
3