हरियाणा के हिसार की गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(GJU) हिसार से 3 प्रोफेसर और एक लाइब्रेरी अटेंडेंट-कम-रिस्टोरर सेवानिवृत्त हुए हैं। सोमवार को इन कर्मचारियों के सम्मान में विश्वविद्यालय में सेवा सम्मान समारोह हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने समारोह की अध्यक्षता की। सेवानिवृत कर्मचारियों में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रो. बीके पूनिया, डॉ. एनएस मलिक, जनसंचार विभाग के प्रो. मनोज दयाल और लाइब्रेरी अटेंडेंट-कम-रिस्टोरर किरण शर्मा शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा- सेवानिवृत होने वाले शिक्षक विश्वविद्यालय के उन श्रेष्ठ शिक्षकों में से रहे हैं, जिन्होंने इस विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयां देने में अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है। अथक मेहनत करने वाले इन शिक्षकों के योगदान को विश्वविद्यालय हमेशा याद रखेगा जीजेयू से सेवानिवृत होने वाले तीनों प्रोफेसरों का प्रोफाइल… 1. प्रो. बीके पूनिया : विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में 19 जुलाई 1995 को लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया। इसके बाद वे सीधी भर्ती में 20 मार्च 1997 को रीडर के पद पर नियुक्त हुए और करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 20 मार्च 2005 को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। वे विश्वविद्यालय के यूजीसी-एचआरडीसी के निदेशक भी रहे। इसके अतिरिक्त इस दौरान उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति के रूप में भी अपनी सेवाएं दी। 2. प्रो. एनएस मलिक : विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में 29 अक्टूबर 1996 को लेक्चरर के पद पर ज्वाइन किया। इसके बाद वे करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत 20 जून 2002 को रीडर और 01 सितंबर 2009 को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। इस दौरान वे हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक भी रहे। 3. प्रो. मनोज दयाल : विश्वविद्यालय के सीएमटी विभाग में 02 मई 1997 को रीडर के पद पर ज्वाइन किया। इसके बाद वे 07 जुलाई 2004 को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए। अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने सीएमटी विभाग के अध्यक्ष, एड एंड पीआर विभाग के अध्यक्ष, एल्युमनाई रिलेशन के डीन, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर, यूजीसी-एचआरडीसी के निदेशक, अब्दुल कलाम सेंटर फॉर एंशिएंट इंडियन साइंस के पदों पर अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में वे डीन फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसिज और जनसंचार विभाग के अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
MDU के पूर्व कुलपति सहित 3 प्रोफेसर रिटायर्ड हुए:हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में 1996-97 से तीनों दे रहे थे सेवाएं
1