Meerut News: मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में 23 जून को खेत से लौटते समय किसान सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी कविता, बेटी सोनम और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुभाष की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर करवाई थी. पुलिस ने इस वारदात को परिवारिक और अवैध संबंधों को चलते होना बताया है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारीपुलिस के अनुसार, सुभाष की पत्नी कविता के गुलजार नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. वहीं बेटी सोनम का भी विपिन नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुभाष इन दोनों संबंधों का विरोध करता था, जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद होते थे.
आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर कविता और सोनम ने सुभाष को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. उन्होंने गुलजार, विपिन और उसके दोस्त अजगर उर्फ शिवम को हत्या की योजना में शामिल कर लिया.
खेत से लौटते वक्त मारी युवक को गोली23 जून की शाम जब सुभाष खेत से लौट रहा था, उसी दौरान अजगर और गुलजार ने उसे रास्ते में घेरकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने हत्या के मामले की गंभीरता से जांच की और कॉल डिटेल्स और पूछताछ के आधार पर पांचों आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पत्नी कविता, बेटी सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर उर्फ शिवम शामिल हैं. पुलिस ने अजगर के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से और जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं एसपी देहात ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से पारिवारिक कलह और अवैध संबंधों का परिणाम है. उन्होंने बताया अभी पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है और घटना की और भी सुराग खंगालने की तैयारी में लगी हुई है.
Meerut News: अवैध संबंधों के चलते मां-बेटी ने मिलकर करा दी किसान की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
4