मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास गांव से रविवार की सुबह खेलते समय लापता हुए तीन मासूमों के शव सोमवार को घर से डेढ़ सौ मीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में बरामद हो गए. मासूमों के शव बरामद होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी के बाद एसपी देहात और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है.
एसपी ने दी ये जानकारी
वहीं, पुलिस के अनुसार डूबने के कारण तीनों बच्चों की मौत होने की आशंका जता रही है. एसपी देहात ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. सिवाल खास निवासी हिम्मत का आठ वर्षीय बेटा रितिक, जितेंद्र की नौ साल की बेटी मानवी और मोनू का आठ साल का बेटा शिवांश रविवार की सुबह 11:00 बजे घर के बाहर खेल रहे थे. कुछ देर बाद तीनों बच्चे लापता हो गए.
ग्रामीणों और परिजनों ने की तीनों की तलाश
परिजन और ग्रामीण शाम तक तीनों बच्चों की तलाश करते रहे. मगर, जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो शाम को थाने पहुंचे परिजनों ने तीनों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस भी रात भर गांव के आसपास तीनों बच्चों की तलाश करती रही.
सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के घरों से डेढ़ सौ मीटर दूर निर्माणाधीन मकान के बराबर में पानी से भरे एक गड्ढे में तीनों बच्चों के शव पड़े देखे. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. वहीं, घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई. तीनों मासूमों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला गया.
रितिक और शिवांश सिर्फ हाफ पैंट पहने हुए थे. दोनों बच्चों के ऊपर के कपड़े गायब थे. वहीं, मानवी का शरीर गर्म था और उसके पेट पर चोट के निशान भी थे. जिसके चलते प्रतीत हो रहा था कि मानवी की मौत कुछ देर पहले ही हुई है. ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एसपी देहात ने पानी से भरे गड्ढे में डूब कर तीनों बच्चों की मौत का अंदेशा जताया है. वहीं, परिजनों ने मासूमों की मौत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद तीनों शवों को गड्ढे में फेंका गया है.
एसपी देहात का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उधर, तीन मासूमों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
Meerut News: मेरठ में तीन लापता मासूमों की मौत से इलाके में सनसनी, पानी से भरे गड्ढे में मिले शव
1