मेरठ के गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल में मोटापा कम कराने के लिए सर्जरी कराने गई महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. मृतका भाजपा महानगर महामंत्री अरविंद मारवाड़ी की बहन और सपा नेता सनी गुप्ता की मां रजनी देवी थीं. परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ऋषि सिंघल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
घटना के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पूरी स्थिति को संभाला और गुस्साए परिजनों को शांत कराया. महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट आने का इंतजार है. जिसके बाद ही कार्यवाही के लिए उचित कदम उठाया जाएगा.
परिजनों ने क्या बताया?परिजनों के अनुसार, रजनी देवी और उनकी बेटी शिवानी ने मोटापा कम कराने के लिए ₹3.70 लाख रुपये का पैकेज लिया था. 11 जुलाई को दोनों का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें आंत की सर्जरी शामिल थी.
ऑपरेशन के बाद रजनी की तबीयत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन समय पर आईसीयू में शिफ्ट नहीं किया गया और न ही किसी अच्छे डॉक्टर को बुलाया गया. परिजनों का आरोप है कि जब तक हालत बेहद नाजुक नहीं हो गई, तब तक मरीज को किसी अन्य अस्पताल में रेफर करने की कोशिश भी नहीं की गई.
परिजनों ने अस्पताल पर किया हंगामामंगलवार को रजनी देवी की मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजन व राजनीतिक समर्थक अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ. हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने लोगों को समझाकर स्थिति को कंट्रोल किया.
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सर्जरी तय प्रोटोकॉल के अनुसार की गई थी, लेकिन पोस्ट-ऑप जटिलताओं के चलते मरीज की हालत बिगड़ गई. मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दोनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
Meerut News: मेरठ में मोटापा कम कराने गई महिला की मौत, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
3