Metro In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को 4 जुलाई को रिलीज किया गया. इस फिल्म के साथ हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ भी रिलीज हुई और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर थी.
बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के बीच ये मल्टीस्टारर फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन अच्छे रिव्यूज और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ-साथ वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म की आज की कमाई में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान और अली फजल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन को कुछ ही घंटों में पार कर लिया.
फिल्म ने 5:35 बजे तक 2.58 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 6.08 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘मेट्रो इन दिनों’ ने तोड़ा इस साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड
फिल्म ने इस साल आई एक के बाद एक कई फिल्मों के रिकॉर्ड दूसरे ही दिन तोड़ दिया है. इन फिल्मों में फुले (6.85 करोड़ रुपये), केसरी वीर (1.53 करोड़ रुपये), चिड़िया (8 लाख रुपये), लवयापा (6.85 करोड़ रुपये) और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (5.32 करोड़ रुपये) जैसी 5 फिल्में शामिल हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)
‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कोईमोई पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है और इसने सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन वर्ल्डवाइड 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें आज का डेटा शामिल नहीं है. फिल्म के पास अभी दो दिन हैं जिनमें इसकी कमाई में और इजाफा हो सकता है.
‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टारकास्ट
फिल्म में एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा सितारे हैं. आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान जैसे सितारों के साथ अनुराग बसु ने बड़े शहरों की जिदंगी को फिर से बड़े पर्दें में उतारा है. ये फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का अगला पार्ट है.