Mumbai Indians Owner Nita Ambani Reaction: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 1 जून की रात पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक क्वालीफायर-2 मुकाबला खेला गया. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ की, जिसे देखकर MI की मालकिन नीता अंबानी शौक हो गईं और इसे देखकर उनका सिर भी चकराने लगा.
क्वालीफायर-2 देखने पहुंची नीता अंबानी
मुंबई इंडियंस लीग स्टेज मुकाबलों में चौथे नंबर पर रहकर क्वालीफायर-2 में पहुंची थी. इस मैच में मुंबई का सामना पंजाब किंग्स के साथ थी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को देखने के लिए MI की मालकिन नीता अंबानी, उनके बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता भी स्टेडियम में आए थे.
नीता अंबानी का सिर चकराया
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा था. लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को हासिल कर लिया. मैच के बीच में ही नीता अंबानी कई बार सिर पर हाथ रखकर बैठी नजर आईं. श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली.
मैच में जब जसप्रीत बुमराह जब आखिरी ओवर डालने आए, तब मुंबई के खिलाड़ियों की उम्मीद थी कि इस ओवर में विकेट गिरने से MI की टीम मैच में वापसी कर सकती है, लेकिन बुमराह भी बीते दिन खेले गए मैच में पंजाब का कोई विकेट नहीं चटका सके. इसके बाद नीता अंबानी ही नहीं, बल्कि मुंबई के सभी फैंस की मैच जीतने की उम्मीदें कम होने लगीं.
Expectations vs Reality pic.twitter.com/LldPfIHm5A
— Sagar (@sagarcasm) June 1, 2025
प्लेऑफ में पहुंचने पर नीता अंबानी ने किया था ये रिएक्ट
नीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए हाथ से 6 नंबर का इशारा किया था, जिसका मतलब था कि मुंबई इंडियंस की टीम छठवीं आईपीएल ट्रॉफी जीतने जा रही है. लेकिन क्वालीफायर-2 हारने के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन के चेहरे की मुस्कान फीकी पड़ गई.
यह भी पढ़ें