Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 8: हाई ऑक्टेन एक्शन और कमाल के थ्रिलर से सजी एजेंट ईथन हंट यानी टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ को इंडिया में 17 मई को रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक फिल्म ने विदेश से आकर एक दर्जन से ज्यादा देसी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.
इसके अलावा, फिल्म की नजर इस साल रिलीज हुई कुछ बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ चुकी है. केसरी 2 और जाट जैसी अच्छा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड भी खतरे में आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज 8वें दिन अभी तक कितनी कमाई कर ली है और इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड कैसे खतरे में आ चुके हैं.
मिशन इंपॉसिबल 8 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mission Impossible 8 India Net Collection)
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में पहले दिन से लेकर आज 5:40 बजे तक हर रोज कितनी कमाई की है, नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि आज की कमाई से जुड़े आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 16.5 |
डे 2 | 17 |
डे 3 | 5.75 |
डे 4 | 5.75 |
डे 5 | 4.75 |
डे 6 | 4.65 |
डे 7 | 3.9 |
डे 8 | 2.91 |
टोटल | 61.21 |
केसरी 2 और जाट का आज पीछे छोड़ा मिशन इंपॉसिबल ने
सैक्निल्क के मुताबिक केसरी 2 ने इंडिया में 91.54 करोड़ और सनी देओल की जाट ने 88.26 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिस हिसाब से टॉम क्रूज की फिल्म ने इस वीकेंड पर फिर से रफ्तार पकड़ ली है उसे देखकर उम्मीद है कि फिल्म जल्द इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को पार कर सकती है.
हम ऐसा नहीं बोल रहे बल्कि फिल्म का आज का कलेक्शन ऐसा बोल रहा है. इन तीनों फिल्मों के 8वें दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो जाट ने 8वें दिन 4.15 करोड़ रुपये और केसरी 2 ने 4.05 करोड़ रुपये कमाए थे और टॉम क्रूज की फिल्म आज इन दोनों से थोड़ी देर में आगे निकलने वाली है.
मिशन इंपॉसिबल 8 के बारे में
मिशन इंपॉसिबल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1996 में आई थी. इसके बाद 2023 में फिल्म का सातवां पार्ट आया और हाल में रिलीज हुई फिल्म इसका आठवां और आखिरी पार्ट है. इसे बनाने में 400 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं. फिल्म के एक्शन और स्टंट हर बार की तरह टॉम क्रूज ने खुद किए हैं जिनकी तारीफ हो रही है.