ट्रेंट बोल्ट की सूझबूझ भरी पारी से एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 2 विकेट से हराया. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमआई जीतकर चैलेंजर मुकाबले में पहुंच गई है जबकि सैन फ्रांसिस्को का सफर खत्म हुआ.
131 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मोनांक पटेल और क्विंटन डिकॉक ने एमआई न्यूयॉर्क को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद कप्तान मैट शार्ट और हसन खान की घातक गेंदबाजी से एमआई पिछड़ती चली गई. निकोलस पूरन (1), माइकल ब्रेसवेल (18), किरॉन पोलार्ड (5) जैसे धुरंधर फेल हो गए, जिसके बाद छोटा लक्ष्य भी पहाड़ जैसा लगने लगा.
ट्रेंट बोल्ट बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
हसन खान ने 17वें ओवर में 2 विकेट लिए, जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. आखिरी 3 ओवरों में एमआई को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे, लेकिन विकेट सिर्फ 2 ही बचे हुए थे. बोल्ट के साथ नास्टुश केन्ज़ीगे ने समझदारी से खेल को जारी रखा. 18वें ओवर में दोनों ने 5 रन दौड़कर बनाए.
19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हसन खान की 2 गेंदों पर 2 छक्के मारकर एमआई को राहत दिलाई, जबकि हसन इससे पहले 4 विकेट ले चुके थे. अंतिम ओवर में जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे, जिसे 3 गेंदों में बनाकर एमआई न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर मैच अपने नाम किया.
ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए, उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 2 विकेट भी लिए थे. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स बाहर हो गई है, जबकि एमआई ने फाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ा दिया है.
Trent Boult is known for being a hero with the ball, but tonight, he was a shining star with the bat 🏏 and tonight’s Stake Player of the Match! 🌟@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/oYz4xFa2aC
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 10, 2025
मेजर लीग क्रिकेट का चैलेंजर मैच कब होगा?
मेजर लीग का चैलेंजर मैच शनिवार, 12 जुलाई को होगा. एमआई न्यूयॉर्क के साथ टेक्सास सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. बता दें कि क्वालीफ़ायर मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिसके बाद अंक तालिका में पहले नंबर पर रहने वाली वाशिंगटन सुंदर को फाइनल का टिकट मिल गया था.