Mohammed Siraj Favourite Food: मोहम्मद सिराज का सबसे पसंदीदा खाना क्या है? टीम इंडिया के लिए क्यों छोड़ दी अपनी सबसे फेवरेट डिश

by Carbonmedia
()

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी के लिए जितने मशहूर हैं, उतना ही दिलचस्प है उनका संघर्ष और समर्पण से भरा सफर. हैदराबाद की गलियों से टीम इंडिया का सितारा बनने तक, सिराज ने कई बलिदान दिए हैं, जिसमें उनका सबसे पसंदीदा खाना बिरयानी भी शामिल है.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सिराज ने बताया कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी सबसे बड़ी कमजोरी बिरयानी को छोड़ दिया. हैदराबाद जैसे शहर में जहां बिरयानी का नाम ही भूख जगा देता है. वहां इस खाने को छोड़ना आसान नही था, लेकिन सिराज के लिए फिटनेस और अनुशासन ज्यादा जरूरी था.
विराट कोहली और मोहम्मद शमी से मिली दिशा
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सिराज ने अपनी फिटनेस में सुधार लाने के लिए जिन दो लोगों से प्रेरणा ली, वे हैं, विराट कोहली और मोहम्मद शमी. सिराज ने बताया “हम सब विराट भाई की फिटनेस के बारे में जानते हैं, लेकिन जिस तरह शमी भाई ने कमबैक किया है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. वो गेंदबाजी में इतने तेज हो गए हैं, ये सब देखकर मैंने तय कर लिया कि मुझे भी खुद को पूरी तरह बदलना होगा.” 
सिराज ने आगे कहा बताया, “जब मैंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया, तब मैंने तय किया कि अगर मुझे टीम इंडिया के लिए खेलना है, तो मुझे फिट रहना होगा. मैंने बिरयानी खाना छोड़ दिया, जो मेरे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि वो मेरा फेवरेट था.”  
फिटनेस बनी असली टर्निंग प्वाइंट
सिराज भारत के प्रीमियम पेस अटैक का हिस्सा हैं और लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं. यह बदलाव द ओवल टेस्ट में साफ नजर आया, जहां सिराज ने पूरी सीरीज में लगातार गेंदबाजी करी और इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को अपनी गति और लाइन से परेशान किया और भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई.
इंग्लैंड के कोच और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने सिराज के बारे में एक लाइन में बोला,  “It’s the fight that defines him.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment