2
हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला सहित उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है, जिससे कई सड़कें, पुल और घर बह गए हैं. शिमला में एक पांच मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई, वहीं एक ढाबा मालिक ने बताया कि “हम लोग हैं, हमारे सामने ये गिरा है और हमको तो बहुत दिक्कत हुई है और इसके जो छोटे छोटे पत्ते थे वो हमारे रेस्टोरेंट के अंदर आए हैं और रेस्टोरेंट के जीतने शीशे थे टूटे.” भूस्खलन के कारण शिमला-चंडीगढ़ और चंडीगढ़-मनाली जैसे कई राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों तक बंद रहे.