उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 02 अगस्त को हुई बीजेपी नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में अरुण नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते हत्या हुई थी. दावा है कि बीजेपी नेता रिंकू के अपने मामा के बेटे अरुण की पत्नी से अवैध संबंध थे. वह अरुण की पत्नी से फोन पर बात करता था. 2 अगस्त की रात अरुण ने शराब में जहरीला केमिकल मिला कर रिंकू को पिला दिया. जिससे रिंकू की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अरुण ने रिंकू के शव को प्राथमिक चिकित्सालय रतनपुर कलां के गेट के सामने डाल दिया था. पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा कर दिया है. घटना मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के रतनपुर कलां गाँव की है.
लावारिस हालत में मिला था शव
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया, 02 अगस्त को रिंकू नाम के एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में प्राथमिक उपचार केंद्र के बाहर पड़ा मिला था. मृतक की पहचान रिंकू सिंह उम्र 38 साल निवासी रतनपुर कलां के रूप में हुई थी, जो बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे. परिजनों की तरफ से इस मामले में तहरीर दर्ज कराई गई थी.
आरोपी ने कबूला जुर्म
एसपी सिटी ने कहा, इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की जांच में अभियुक्त अरुण सिंह का नाम सामने आया और जब उस से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने बताया कि रिंकू के मेरी पत्नी से अवैध सम्बन्ध हो गये थे, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी.
आरोपी के कब्जे से बोतल और केमिकल बरामद
आरोपी के कब्जे से बोतल और हत्या में इस्तेमाल किया गया केमिकल बरामद किया गया है. अरुण और मृतक रिंकू आपस में ममेरे फुफेरे भाई हैं, मृतक रिंकू भी शादी शुदा था और उसके पांच बेटियां है. रिंकू सिंह और अरुण सिंह दोनों एक ही गांव में आसपास ही रहते थे. पुलिस ने रिंकू सिंह की हत्या के आरोप में अरुण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने किया BJP नेता की हत्या का खुलासा, मामा का बेटा गिरफ्तार
2