Most Matches as Captain: टेस्ट, वनडे और टी20, जानिए किस खिलाड़ी ने अपने करियर में की सबसे ज्यादा कप्तानी? आंकड़े कर देंगे हैरान

by Carbonmedia
()

Most Matches as Captain: क्रिकेट के मैदान पर कप्तानी करना आसान काम नहीं होता. हर मैच में रणनीति, टीम चयन और दबाव से निपटना कप्तान की जिम्मेदारी होती है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे कप्तान हुए जिन्होंने लंबे समय तक अपनी टीम की अगुवाई की और शानदार रिकॉर्ड बनाए. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर (टेस्ट, वनडे और टी20) पर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है.
महेंद्र सिंह धोनी- भारत
इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर है , जिन्होंने साल 2007 से 2018 के बीच कुल 332 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 178 मुकाबले जीते जबकि 120 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और 15 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. धोनी के करियर में बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 53.61% रहा. इतना ही नही, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
रिकी पोंटिंग – ऑस्ट्रेलिया
दूसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 2002 से 2012 तक 324 मैचों में कप्तानी की. पोंटिंग का कप्तान के रुप में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा. उन्होंने 220 मैच जीते और सिर्फ 77 हारे, यानी उनका जीत प्रतिशत था 67.9% . इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो वनडे वर्ल्ड कप (2003 और 2007) भी अपने नाम किए थे.
स्टीफन फ्लेमिंग – न्यूजीलैंड
तीसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, जो अपनी रणनीतिक सोच के लिए मशहूर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 303 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 128 जीते और 135 हारे. हालांकि उनका जीत प्रतिशत सिर्फ 42.24% का ही रहा, लेकिन अपने दौर में फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड टीम को मजबूती देने का बड़ा काम किया था.
ग्रोम स्मिथ – दक्षिण अफ्रीका 
दक्षिण अफ्रीका के ग्रोम स्मिथ चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 286 मैचों में कप्तानी की. स्मिथ ने इस दौरान 163 मैचों में जीत हासिल की और 89 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी की खासियत यह थी कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी टीम को दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में शामिल किया था. उनका जीत प्रतिशत 56.99% का रहा.
एलन बॉर्डर – ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज एलन बॉर्डर पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 1984 से 1994 तक कंगारू टीम की कप्तानी की. इस दौरान उन्होंने 271 मैचों में कप्तानी की, जिनमें 139 मुकाबलों में टीम को जीत हासिल हुई और 89 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा. उनका जीत प्रतिशत 51.29% का रहा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment