Most Runs In T20: टी20 क्रिकेट आज के दौर में सबसे रोमांचक और तेज फॉर्मेट माना जाता है, जहां हर बॉल पर चौका-छक्का देखने की उम्मीद होती है. ऐसे में जो बल्लेबाज इस फॉर्मेट में टिककर रन बनाते हैं, वे वाकई खास होते हैं. इस खेल में अब तक कई दिग्गजों ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया है, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है. इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शान से टॉप-7 में शामिल है और वो कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं.
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टी20 का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 14562 रनों के साथ वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दुनिया भर की लीग्स में उनका बल्ला हमेशा गरजा है और कई बार उन्होंने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से अकेले ही मैच का रुख पलट दिया है.
कायरन पोलार्ड
क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के एक और धुरंधर कायरन पोलार्ड. 13854 रन के साथ पोलार्ड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दिखाया कि सिर्फ पावर ही नहीं, निरंतरता भी मायने रखती है. उन्होंने अपने दम पर कई मैच वेस्टइंडीज और लीग टीमों को जिताए हैं.
एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स टी20 के स्पेशलिस्ट ओपनर माने जाते हैं. 13814 रनों के साथ वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जब हेल्स का बल्ला चलता है तो उन्हें आउट करने में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते है.
शोएब मलिक
पाकिस्तान के शोएब मलिक ने उम्र को कभी बाधा नहीं बनने दिया. 13571 रन के साथ वो टी20 क्रिकेट के सबसे स्थिर और अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वो कई लीग्स में आज भी सक्रिय हैं और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
विराट कोहली
टी20 इंटरनेशनल से हाल ही में रिटायर हुए विराट कोहली इस फॉर्मेट के सबसे कंसिस्टेंट परफॉर्मर रहे हैं. 13543 रनों के साथ वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, लेकिन उनका रिकॉर्ड अब भी कई एक्टिव खिलाड़ियों से आगे है.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर का नाम टी20 में आक्रामक शुरुआत के लिए जाना जाता है. उन्होंने 13395 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया व दुनिया की कई टी20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन योगदान दिया है.
जॉस बटलर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर ने हाल ही में टी20 में 13000 रन पूरे किए हैं और अब तक 13046 रनों के साथ वह टॉप-7 में शामिल हो गए हैं. बटलर पावर, स्किल और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं.
Most Runs In T20: T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज कौन, एक भारतीय खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
1