Motivational Quotes: चारों ओर से टूट जाएं उम्मीदें, तो नीम करोबी बाबा के ये प्रेरणादायी विचार दूर करेंगे जीवन का अंधकार

by Carbonmedia
()

Motivational Quotes: संत और महान व्यक्ति की प्रसिद्धि न सिर्फ उनके काम से बल्कि उनके विचारों के कारण भी होती है. ऐसे ही संत हैं नीम करोली बाबा, कहते हैं ना जब चारों ओर से आफत बरसती है तो व्यक्ति ईश्वर या संतों की शरण लेता है क्योंकि यहां उन्हें वो मानसिक शांति मिलती है जो जीवन का अधंकार दूर करने में कारगर होती है.
नीम करोबी बाबा उन महान संतों में से एक हैं जिनके चमत्कार लोगों को आज भी आश्चर्य करते हैं. उनकी कही बातें जिन जो जीवन में उतार लेता है, उसके कष्ट दूर होते हैं मानसिक शांते के साथ सफलता का रास्ता सुलभ हो जाता है.
ये 2 चीजें हैं जीवन का असली मकसद
नीम करोली बाबा के अनुसार सेवा और प्रेम ही जीवन का असली मकसद है. कभी भी किसी को छोटा मत समझो, हर व्यक्ति में भगवान का रूप होता है. जिस दिन आपकी सोच सकारात्मक हो जाएगी, नफरत की जगह मन में प्यार और सेवा की भावना पैदा होगी उस दिन से जीवन में हर कदम पर सुख का अनुभव होगा. “ऐसे लोगों के बीच में रहो जो आपका भला चाहते हैं. आपको अपने आसपास सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को रखना चाहिए
जीवन की सबसे बड़ी ताकत
सत्य में वो शक्ति है जिसका कोई तोड़ नहीं. निराशा थोड़े दिन परेशान कर सकती है. झूठ के पांव होते हैं इसलिए वो सदा चलता रहता है लेकिन सच के पैर न भो हो तो वो अडिग खड़ा रहता है. इसलिए हमेशा सच का साथ दें, अपने स्वार्थ में झूठ और स्वार्थी का सहारा न लें, क्योंकि एक दिन ये आपको ही पछाड़ देगा. अपने मन को शांत रखो, सब कुछ ठीक होगा. विश्वास रखो, यदि आप सच्चे मन से प्रार्थना करते हो तो हर समस्या का समाधान मिलेगा.
गिरना नहीं उठना मायने रखता है
यह मायने नहीं रखता कि तुम गिरते हो या नहीं, मायने यह रखता है कि तुम उठते हो या नहीं. असफलता सबके जीवन में आती है लेकिन उससे जो पार पा लेता है उसे सफलता का स्वाद जरुर चखने को मिलता है. तुम्हारा समय सीमित है तो इसे किसी और के जीवन को जीने में मत बर्बाद करो, अपने लक्ष्य पर ध्यान दो और दोहरी शक्ति से आगे बढ़ो.
Motivational Quotes: व्यक्ति की ये 3 क्वालिटी उसे बनाती है सबका मुरीद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment