Motivational Quotes: आज गुरु पूजा का महापर्व गुरु पूर्णिमा है. गुरु वो हैं जो जीवन को तार देते हैं. गुरु का महत्व हर धर्म में सर्वोपरि है. गुरु के बिना मनुष्य क्या, भगवान राम, हनुमान जी और श्रीकृष्ण को भी सही दिशा और मार्ग का ज्ञान नहीं होता.
गुरु की सीख किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकती है, उनके बताई बातें, उपदेश को जीवन में उतारने वालों की कई समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं. गुरु के बताए मार्ग पर चलने से बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. जिन लोगों ने जिंदगी में गुरु की ये 5 प्रेरणादायी बातें याद रखी हैं उनका उधार निश्चित है.
विनम्रता वो सोना है जिसकी चमक कभी नहीं जाती
अक्सर हमारे बुजुर्ग,माता पिता और गुरु हमें विनम्र रहने की सलाह देते हैं, क्योंकि जिस व्यक्ति का स्वभाव विनम्र होता है उसके विरोधी भी कम होते है, साथ ही वह अपने इस व्यवहार से दूसरों को आकर्षित करता है और उनके काम आसानी से बन जाते हैं. प्यार से बोली गई बात का असर क्रोध में कहे शब्दों से अधिक असर करता है.
अपनी बात रखने के दो तरीके हो सकते हैं. आवेश (क्रोध) में आकर व्यक्ति अपनी भड़ास तो निकाल लेता है लेकिन उसके शब्द उसकी कब्र खोदने का काम करते हैं. वहीं विनम्रता से भी अपनी असहमति जताई जा सकती है, इससे अधिकतर फैसला आपके पक्ष में होता है.
सच में समाई ताकत
कहते हैं ना सत्य परेशान कर सकता है लेकिन पराजित नहीं. जब बच्चा सच्चे और अच्छे गुरु की शरण में जाता है तो सबसे पहले उसे सच बोलने के लिए प्रेरित किया जाता है. झूठ बेवजह दलीलें देता है, लेकिन सत्य स्वंय अपना वकील होता है. सत्य उस दौलत के समान होता है, जिसे पहले खर्च करो और बाद में उसका जीवन भर आनंद प्राप्त करो, जबकि झूठ वह कर्ज है, जिससे क्षणिक सुख तो मिलता है, लेकिन उसका कर्ज जिंदगी भर चुकाना पड़ता है.
कर्म से भाग्य की उत्पत्ति
विचार से कर्म, कर्म से आदत, आदत से चरित्र और चरित्र से भाग्य की उत्पत्ति होती है. “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” – यह गीता का सिद्धांत गुरु से सीखा जाता है. गुरु सिखाते हैं कि अपने कर्म को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें, फल अपने आप प्राप्त होगा.
Motivational Quotes: असफल होने पर आए बुरे ख्याल, तो इन बातों पर करें गौर, भूल जाएंगे दुख
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Motivational Quotes: जिसने याद रखीं गुरु की ये 3 बातें, वह जीवन में कभी नहीं होगा परेशान
4