MP Latest News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार (1 जून) को चार IPS अधिकारियों को उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. इस फैसले से पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है.
सीएम ने इन अधिकारियों पर ‘लोकसेवा में खेदजनक व्यवहार’ करने का आरोप लगाया है. जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक, चंबल रेंज के IG और DIG शामिल हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, “कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा IG, DIG चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं.”
कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 1, 2025
इन कारणों से हुई कार्रवाई
बता दें कि पुलिस अधिकारियों पर ये कार्रवाई कई कारणों से की गई है. कटनी के SP अभिषेक रंजन को उस समय हटाया गया, जब पुलिस पर तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के परिजनों को पीटने का आरोप लगा.
वहीं, दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार, चंबल रेंज के IG सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करने के चलते हटा दिया गया.
कटनी एसपी अभिषेक रंजन को हटाने का मामला सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी निवास पर हुए कथित विवाद से जुड़ा है. तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कोतवाली थाना में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि जब वे अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उनके परिजनों को जबरन गाड़ी में बैठाकर महिला थाने ले गई और उनके साथ मारपीट की गई.
दतिया एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान व्यवस्था को लेकर हुई थी कहासुनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई को भोपाल से दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किए जाने के बाद एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिससे वहां मौजूद एसपी, आईजी और डीआईजी के बीच व्यवस्था को लेकर कहासुनी हो गई. इस सार्वजनिक विवाद को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.