मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में अपराध का फिल्मी अवतार में एक दलित को थाने शिकायत करने जाने से रोकने के लिए दबंगो ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर रास्ते मे रोककर की जमकर मारपीट की.
दरअसल, निवाड़ी के सकेरा भंडारण गांव में मामूली कहासुनी को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करने से नाराज दबंगों ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रास्ते में रोक कर पीड़ितों के साथ जमकर की मारपीट.
तीन लोग घायलवहीं मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया है. दबंगों का मोटरसाइकिलों से खदेड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
6 लोगों के खिलाफ केस दर्जवहीं पीड़ितों की शिकायत पर पृथ्वीपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कहासुनी को लेकर गांव के ही दो पक्षों में विवाद की शिकायत करने एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर पृथ्वीपुर थाने जा रहे थे, तभी दबंगों ने मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रास्ते में रोक कर पहले तो उनकी जमकर मारपीट की.
फिल्मी स्टाइल में रोका रास्तासाथ ही उनका मोटरसाइकिलों से पीछा कर फिल्मी स्टाइल में रास्ते में रोका, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं पृथ्वीपुर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
MP के निवाड़ी में दबंगों ने दलित के साथ की मारपीट, पुलिस थाने जाने से फिल्मी स्टाइल में रोका
1