बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक विवादित बाबा को लेकर तीखी टिप्पणी की है. वे विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने धाम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कोई एक छांगुर या झिंगुर बाबा थे”.
हालांकि आगे उन्होंने बाद में नाम सुधारते हुए कहा, “छांगुर बाबा”, जिन्होंने महिलाओं का शोषण किया और हजारों हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धर्म की आड़ में गंदे कृत्य करते हैं और हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाते हैं.
भारत में इस समय बाबावाद चल रहा है- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर बाबा ने अपने संबोधन में धर्म के नाम पर चल रहे ढोंगियों के बाबाओं को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “भारत में इस समय बाबावाद चल रहा है. हमें बाबाओं से दिक्कत नहीं, हमें आपसे दिक्कत है. आप क्यों ऐसे लोगों के पीछे चल पड़ते हैं जो धर्म का चोला पहनकर समाज को गुमराह करते हैं.” उन्होंने श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर कहा कि वे किसी भी गलत व्यक्ति के प्रभाव में ना आएं और अपनी आस्था को बचाए रखें.
सबसे बड़ा नुकसान वे हिंदू धर्म को पहुंचाते हैं- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि “यदि तुम किसी गलत परंपरा, गलत विचारधारा और गंदी मानसिकता वाले व्यक्ति के संरक्षण में पहुंच जाते हो, तो वह तुम्हें भी भ्रष्ट कर देगा. ऐसे लोग खुद तो भ्रष्ट होते ही हैं, लेकिन सबसे बड़ा नुकसान वे हिंदू धर्म, हमारे संतों और आपकी आस्था को पहुंचाते हैं.” उन्होंने समाज को सावधान करते हुए कहा कि हर चोला पहनने वाला संत नहीं होता.
अंत में बागेश्वर बाबा ने कहा, “हम यह नहीं कहते कि सभी बाबा गलत हैं, लेकिन आपको खुद विवेक से तय करना होगा कि सही कौन है. हम कहते हैं कि बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो, बालाजी के चक्कर में पड़ो. ईश्वर और धर्म की सच्ची राह पर चलो. जो धर्म का झंडा लेकर समाज को तोड़ने का काम करे, उसे कभी धर्मगुरु मत मानो.”
मनीष खारिया की रिपोर्ट
MP: ‘कोई एक छांगुर या झिंगुर बाबा…’, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, लोगों से की ये अपील
3