मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपने शायद ही कभी सुना होगा. यहां एक शिक्षक को ही सार्वजनिक रुप से माफी मांगना पड़ गया. कक्षा 9वीं के छात्रों को माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहनने से रोकने वाले एक मुस्लिम अतिथि शिक्षक को कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
दरअसल जिले के बिस्टान के संदीपनी स्कूल में वर्ग 2 के अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान ने छात्रों को माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहनने से रोका था. इस हरकत से बच्चों और उनके परिजनों में नाराजगी फैल गई. वहीं कक्षा 9वीं के छात्रों की शिकायत पर स्थानीय सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
विरोध और आक्रोश
करीब दर्जनों लोगों ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य बलराम भंवर से मुलाकात की और शिक्षक को हटाने की मांग रखी. गुस्साए लोगों ने कहा कि यह धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है और बच्चों को अपनी परंपराओं से दूर करने की कोशिश है. मौके पर मौजूद अभिभावक और समाज के लोग लगातार “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए विरोध जताते रहे.
शिक्षक ने मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख अतिथि शिक्षक शाहरुख पठान ने सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक बैठक की और माफी भी मांगी. इसके साथ ही उन्होंने लिखित माफीनामा भी सौंपा, जिसमें अपनी गलती स्वीकार की. लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में शिक्षक को कान पकड़कर खड़े देखा जा सकता है और लोगों में जोर-जोर से नारेबाजी सुनाई दे रही है.
आगे की कार्रवाई
सकल हिंदू समाज ने शिक्षा विभाग और प्राचार्य से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इस शिक्षक को हटाया जाए. फिलहाल प्राचार्य बलराम भंवर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है और नियमों के मुताबिक अगली कार्रवाई होगी.
MP: खरगोन में मुस्लिम शिक्षक ने तिलक-कलावा पहनने से रोका, फिर मांगनी पड़ी कान पकड़कर माफी
4