मध्य प्रदेश के धार के जिला भोज अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक 22 साल की महिला मरीज के साथ, अस्पताल में कार्यरत एक निजी (आउटसोर्स) कर्मचारी के रेप किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.
घटना ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि अस्पताल प्रबंधन की ज़िम्मेदारी पर भी सवाल उठाए हैं. यह मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है. पीड़िता, जिसका नाम गोपनीय रखा गया है, 12 जुलाई से जिला अस्पताल में संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती थी. रात करीब 11 बजे जब महिला अस्पताल के गलियारे में टहल रही थी, तभी एक नर्स ने उसे ओपीडी की पर्ची बनवाने भेजा.
पानी पीने का बहाना बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया
पर्ची काउंटर पर मौजूद आउटसोर्स कर्मचारी रोहित चौहान ने महिला से उसके पति के बारे में जानकारी ली और कहा कि वह उसे उसके पति के पास छोड़ देगा. महिला भरोसे में आकर आरोपी की बाइक पर बैठ गई. आरोपी महिला को सीधे तुलसी नगर स्थित अपने घर ले गया, जहां पानी पीने का बहाना बनाकर उसे अंदर बुलाया और दरवाजा बंद कर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद आरोपी महिला को दोबारा अस्पताल लेकर आया और छोड़कर चला गया. महिला ने अस्पताल की कैंटीन पर मौजूद एक युवक के मोबाइल से अपने पति को कॉल कर जानकारी दी.
आरोपी को जेल भेज दिया गया
इसके तुरंत बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की महिला अधिकारी ने पीड़िता के बयान लिए गए और कुछ ही घंटों में आरोपी रोहित चौहान, उम्र 24 साल, निवासी राजेंद्र मार्ग को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
MP: धार के अस्पताल में मरीज के साथ कर्मचारी ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
1