इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के कुछ ही दिनों बाद रघुवंशी परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को लेकर नया विवाद सामने आया है. मंगलवार को एक महिला उनके सहकार नगर स्थित घर के बाहर अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ पहुंची और दावा किया कि राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन उसके बच्चे के पिता हैं.
महिला का आरोप है कि बच्चे के जन्म के बाद सचिन ने मां-बेटे को छोड़ दिया और अब उन्हें बेसहारा जीवन जीना पड़ रहा है. वहीं, सचिन रघुवंशी ने महिला के सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया है.
महिला ने लगाए ये आरोप
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उसके पास बच्चे की DNA रिपोर्ट है जो यह सिद्ध करती है कि सचिन ही बच्चे के पिता हैं. महिला का कहना है कि जब वह रघुवंशी परिवार के घर पहुंची तो सचिन वहां से गायब हो गया और उसकी मां ने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. उसने यह भी कहा कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला और इसलिए अब वह सार्वजनिक रूप से अपनी बात रख रही है.
सचिन रघुवंशी ने किया सिरे से खारिज
वहीं दूसरी ओर, सचिन रघुवंशी ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि, “यह महिला मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. वह मुझसे धन ऐंठना चाहती है. मैं इस मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई करूंगा ताकि सच सामने आ सके.” यह मामला राजा रघुवंशी की पहले से ही विवादित मौत के मामले को और पेचीदा बना रहा है.
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी 23 मई को हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां वह लापता हो गए थे. उनका शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई से बरामद हुआ था. इस हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब महिला द्वारा लगाए गए नए आरोपों ने इस परिवार को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.
MP: फिर चर्चा में राजा रघुवंशी का परिवार! ‘सचिन रघुवंशी मेरे बच्चे के पिता हैं’, महिला ने घर के बाहर मचाया बवाल
1