Moahan Yadav News: मध्य प्रदेश के 12वीं स्टूडेंट्स के लिए 4 जुलाई का दिन बेहद खास है. प्रदेश की मोहन सरकार उन्हें लैपटॉप देने जा रही है. इसके लिए 25 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि इस योजना पर सरकार का बड़ा बजट खर्च होगा. लेकिन, हमारा मनोभाव स्टूडेंट्स के साथ खड़ा होना है. हमारी सरकार 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स का साथ देगी. उनके साथ-साथ प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी.
इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल 4 जुलाई एक अलग प्रकार का समय लेकर आ रही है. 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 94 हजार 234 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाना है. ये लैपटॉप 25000 रुपये के हैं. विद्यार्थियों के खातों में रुपये डालकर हम विद्यार्थियों को उनकी पसंद का लैपटॉप देने की छूट दे रहे हैं. इस योजना में हमारा 235 करोड़ 58 लाख का बजट लगने वाला है.
मुझे प्रसन्नता है कि कल 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी ₹25 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए… pic.twitter.com/8ejmVDQ93I
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 3, 2025
बच्चों के साथ खड़ी सरकार- सीएम डॉ. यादवसीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारे लिए रुपये का सवाल नहीं है. हमारा मनोभाव है प्रतिभावान बच्चों के साथ सरकार खड़ी है. हमारा संकल्प आने वाले कल के लिए प्रतिभावान युवाओं की पौध तैयार करना है. सरकार उनके साथ खड़ी है. 12वीं के बाद भी बच्चे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, उद्यमी, किसान, जिस भी क्षेत्र में बढ़ना चाहें, तो सरकार के दरवाजे खुले हैं. हमारी सरकार युवाओं के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है.