Bargi Dam on Narmada River: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर दिखने लगा है. रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इस सीजन में पहली बार कल (6 जुलाई) यानी रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे इसके 21 में से 9 स्पिलवे गेट औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए गए हैं और इनसे 52,195 क्यूसेक (घनफुट पानी प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है.
किस गेट से छोड़ा जाएगा कितना पानी?
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गोंड के अनुसार खोले गए 9 गेट में से गेट नंबर 10, 11 और 12 को दो-दो मीटर, गेट नंबर 9 और 13 को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नंबर 8 और चौदह को एक-एक मीटर तथा गेट नंबर सात और पंद्रह को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है. उन्होंने बताया कि बांध में आवक को देखते हुए कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है.
पानी छोड़ने के बाद नर्मदा तट से दूरी बनाने के निर्देश जारी
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के मुताबिक रविवार (6 जुलाई) को दोपहर ग्यारह बजे बांध का जलस्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 98,741 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था. उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील करते हुए बताया कि बांध से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर चार से पांच फुट तक बढ़ सकता है. यानी नर्मदा तट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
VIDEO | Madhya Pradesh: Gates of Bargi Dam opened in Jabalpur as water level nears capacity. Alert issued along the Narmada Banks. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Vau6r2ovpA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2025
बरगी बांध का पूर्ण जल भराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है.
धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट