मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार (30 जुलाई) को भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में फंसे 27 स्कूली छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. ये सभी बच्चे ‘राइजिंग सोल्स स्कूल’ से छुट्टी के बाद घर लौटते वक्त बस में फंस गए थे.
सिंध नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव के कारण ये छात्र पचावली गांव के पास बस में ही फंसे रह गए थे. पीटीआई के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सेना की मदद ली और करीब 30 घंटे के लंबे इंतजार के बाद बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
कैसे फंसे बच्चे और क्या रही स्थिति?
बच्चों की स्कूल बस छुट्टी के बाद कुंडयाई, बिजरौनी और आसपास के गांवों की ओर लौट रही थी. पचावली गांव के पास स्थित सिंध नदी पर अचानक पानी बढ़ने से पुल पार करना असंभव हो गया. कोलारस के एसडीओपी संजय मिश्रा ने बताया कि पुल पार करने में खतरा देख बस को वहीं रोक दिया गया.
सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने सेना से मदद मांगी. सेना की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर नाव से बच्चों को एक-एक कर निकाला. करीब 30 घंटे तक फंसे रहे बच्चों ने सुरक्षित निकलने के बाद ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए.
#FloodReliefOperations #HADR The Indian Army in coordination with SDRF & civil administration is actively engaged in relief and rescue operations at #Shivpuri, #Guna and #Ashoknagar in #MadhyaPradesh to assist those affected by the recent floods. Three Indian Army Flood Relief… pic.twitter.com/IojejUfh4A
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 30, 2025
बच्चों को बचाए जाने के बाद उनके परिजन भावुक हो गए और राहत की सांस ली. मौके पर पहुंचे कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने सेना और प्रशासन को धन्यवाद दिया. प्रशासन ने भी स्कूलों को चेताया कि मौसम की स्थिति को देखकर ही परिवहन तय करें.
सेना की मुहिम जारी, अब तक 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
भारतीय सेना ने बाढ़ में फंसे कई ग्रामीणों को भी रेस्क्यू किया. सेना ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों में सेना, एसडीआरएफ और प्रशासन मिलकर लगातार राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. तीन बाढ़ राहत कॉलम और तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं, जो चौबीसों घंटे प्रभावितों की मदद में जुटी हैं.’
MP: शिवपुरी में बाढ़ में फंसे स्कूली बच्चों को मिला भारतीय सेना का सहारा, अब तक 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
2