MP News: मध्य प्रदेश के सागर में एक दो साल का बच्चा पानी भरने के बर्तन में खेलते-खेलते फंस गया. बच्चे के घड़ा नुमा तांबे के बर्तन में फंसने पर घर में हड़कंप मच गया. परिजनों के होश उड़ गए. काफी परेशान होने के बाद बर्तन का काम करने वाले व्यक्ति की दुकान पर लेकर गए. दुकानदार ने बर्तन काटकर बच्चे को सुरक्षित निकाला. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है.
सागर के चकराघाट वार्ड में रहने वाले अनुज जैन का 2 साल का बेटा आरव जैन रविवार को छत पर खेल रहा था. इसी दौरान बच्चा पानी के बर्तनों से खेलने लगा और अपने आप को तांबे के बर्तन में फंसा लिया. बच्चा जब बर्तन से नहीं निकला तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को देखा तो काफी परेशान हुए. उन्होंने कोशिश की लेकिन, बच्चे को बर्तन से नहीं निकाल सके. इस दौरान परिजन काफी घबरा गए. आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए.
परिजनों ने बर्तन सुधारने वालों से किया संपर्क
इसके बाद परेशान बच्चे के परिजनों ने बर्तन सुधारने वालों से संपर्क किया. परिजन बर्तन में फंसे आरव को लेकर चमेली चौक स्थित अशोक ताम्रकार की बर्तन दुकान पर पहुंचे. दुकानदार ने बर्तन को हथौड़ा छेनी से धीरे-धीरे काटकर आरव को सकुशल निकाला.
लगभग दो घंटे परेशान रहे परिजन
इस दौरान बच्चा खूब चिल्लाया और रोया भी. परिजन उसको दुलारते-पुचकारते रहे. काफी मशक्कत के बाद बच्चा बाहर निकला. करीब दो घंटे सभी परेशान रहे. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और घर-परिवार में खुशियां वापिस लौटी. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.