भोपाल में चल रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आज (29 जुलाई) को कांग्रेस विधायकों ने एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया जो अब चर्चा में है. किसानों की समस्याओं को लेकर नाराज विपक्ष ने दो विधायकों को सांकेतिक रूप से भैंस बनाया और उनके सामने बीन बजाकर सरकार की ‘अनसुनी’ का विरोध किया.
इस दौरान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “सरकार अब भैंस की तरह व्यवहार कर रही है जो न सुनती है, न जवाब देती है.”
किन मुद्दों पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन?
कांग्रेस ने विपक्ष ने खाद-बीज की कमी, कृषि घोटालों और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है. हम बीन बजा रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है.” प्रदर्शन के दौरान विधानसभा परिसर में दो विधायकों को भैंस की तरह खड़ा किया गया और उनके सामने बाकायदा बीन बजाई गई.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “बहरी सरकार को जगाने के लिए बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन! जिस तरह भैंस नहीं सुनती, उसी तरह यह सरकार भी जनता की मांग को अनुसना कर रही है.” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे कांग्रेस के इस विरोध को व्यापक प्रतिक्रिया मिल रही है.
बहरी सरकार को जगाने के लिए बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन!मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने सरकार के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।जिस तरह भैंस नहीं सुनती, उसी तरह यह सरकार भी जनता की मांग को अनुसना कर रही है! pic.twitter.com/k66zGav4z1
— MP Congress (@INCMP) July 29, 2025
विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर मुद्दे पर सरकार मौन – उमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा कहा, “सरकार अब पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है. जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है, ठीक उसी तरह बीजेपी सरकार भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर ‘मौन’ है.”