MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेहगांव तहसील के डंगरौलिया कॉलेज का है, जहां बीए और बीएससी की परीक्षा के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
जानें पूरा मामला क्या है?
वायरल वीडियो में कलेक्टर एक छात्र को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है, लेकिन अब सामने आने के बाद इस पर बहस छिड़ गई है.
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के दौरान एक छात्र सिर्फ उत्तरपुस्तिका लेकर बैठा था, जबकि उसके पास प्रश्न पत्र नहीं था. जब कलेक्टर ने उससे सवाल किया, तो पता चला कि प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल से बाहर किसी से हल कराने के लिए भेजा गया है. इस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नाराज होकर छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. उनका यह व्यवहार कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब वायरल हो रहा है.
नकल पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है सख्त कदम
भिंड जिला पहले से ही नकल के मामलों को लेकर बदनाम रहा है. ऐसे में कलेक्टर की सख्ती को कुछ लोग जरूरी बता रहे हैं. उनका मानना है कि नकल पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है.
लेकिन कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या छात्र को थप्पड़ मारना सही तरीका था? नकल करते पकड़े जाने पर नियमानुसार छात्र के खिलाफ यूएफएम का प्रकरण बनता है. इसमें छात्र से बयान लिया जाता है और फिर नियमानुसार कार्रवाई होती है. कई लोगों का कहना है कि एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा छात्र को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारना अनुचित है. यह छात्र के सम्मान और अधिकारों का उल्लंघन है.
ये भी पढ़ें-
Watch: बारिश से डरी भैंस छत पर चढ़ी, उतारने के लिए बुलवानी पड़ी क्रेन, देखें मजेदार वीडियो