MP Latest News: किस्मत कभी भी किसी की भी अचानक चमक सकती है. कुछ ऐसी ही हैरान करने वाली घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से सामने आई है, जहां पर एक खदान में एक महिला को 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है, जिसे अब नीलामी के लिए रखा जाएगा. अधिकारियों ने सोमवार (23 जून) को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे उसे कई लाख रुपये मिल सकते हैं, जिससे उसकी जिंदगी संवर सकती है.
क्या कहा हीरा पाने वाली सावित्री सिसोदिया ने?
हीरा पाने वाली सावित्री सिसोदिया ने यह कहा कि वह चिलचिलाती धूप, धूल और जमी गंदगी की परवाह किये बिना चोपड़ा इलाके में एक निजी खदान में हीरा खोजने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास था कि भाग्य एक न एक दिन साथ देगा और पूरे परिवार की किस्मत बदल देगा.
हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा
सावित्री सिसोदिया ने कहा कि यह प्रकृति का अमूल्य उपहार है. हीरे की पहचान से जुड़े अधिकारी अनुपम सिंह ने हीरे का निरीक्षण किया और उसे जमा कर लिया. उन्होंने कहा कि इसे निर्धारित नियमों के मुताबिक नीलामी के लिए रखा जाएगा. सिंह ने कहा, ‘‘नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी रॉयल्टी और करों में कटौती के बाद महिला को सौंप दिया जाएगा.’’
बता दें कि पन्ना जिला हीरों के लिए प्रसिद्ध है, जहां पर कई आम लोग भी सरकारी अनुमति लेकर छोटी खदानें लीज पर लेकर हीरा खोजने का काम करते हैं. लेकिन ये सब किस्मत की बात होती है कि किसकी किस्मत कब चमक जाए और उसे खदान में से हीरा मिल जाए. लेकिन सावित्री सिसोदिया की किस्मत चमक ही गई और उनके हाथ बेशकीमती हीरा लगा. सावित्री सिसोदिया का यह हीरा लाखों में बिकेगा, जिससे उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.
MP News: रंग लाई 2 साल की मेहनत, पन्ना की खदान में महिला को मिला 2.69 कैरेट का हीरा, अब क्या होगा?
4