मध्य प्रदेश के रीवा में जहां भारी बारिश से जानमाल का नुकसान जारी है. दोपहर को 2 साल का मासूम उफनाए नाले में बह गया, जिसकी अभी भी तलाश जारी है. परिजनों के अनुसार, बच्चा घर के पास ही खेल रहा था, तभी वह अचानक नाले की ओर चला गया और तेज बहाव में बह गया.
मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई थी, लेकिन रेस्क्यू टीम और पुलिस लगभग 4 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.
मासूम की मां बदहवासी की हालत में
लगातार हो रही बारिश के बीच रीवा शहर में यह दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. विवेकानंद नगर वार्ड में 2 साल का मासूम नाले में बह गया. हादसा दोपहर के समय हुआ, जब बच्चा अपने घर के सामने खेल रहा था.
परिजनों के अनुसार, बच्चा अचानक खेलते-खेलुते नाले की ओर चला गया और तेज बहाव की चपेट में आ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह पानी में बह चुका था. मासूम की मां बदहवासी की हालत में है, और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा और बेचैनी का माहौल है.
रेस्क्यू टीम की देरी को लेकर लोगों में भारी नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई थी, लेकिन रेस्क्यू टीम करीब 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. इसी देरी को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है.
यह दुखद मामला अमहिया थाना क्षेत्र का है, जहां 2 साल का रुद्रांश गुप्ता, पिता दीपचंद गुप्ता, जो गोरगी गांव से अपनी नानी के घर विवेकानंद नगर वार्ड 25 में 4 दिन पहले ही आया था. गुरुवार की दोपहर घर के बाहर पेशाब करने निकला था.
अचानक बच्चे का पैर फिसल गया
बताया जा रहा है कि पेशाब करने के लिए वह नाले के पास गया और अचानक उसका पैर फिसल गया. देखते ही देखते वह नाले के तेज बहाव में बह गया. जब तक परिवार को कुछ समझ आता, बच्चा लापता हो चुका था. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है.
मौके पर पहुंचे तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है, जिसमें 2 साल का बच्चा बह गया. पड़ोसियों ने बच्चे को बहते देखा और खबर दी गई. रेस्क्यू टीम बच्चे को खोजने का लगातार प्रयास कर रही है.
MP News: रीवा में 2 साल का मासूम नाले में बहा, रेस्क्यू में देरी से आक्रोश, मां का बुरा हाल, तलाश जारी
2