मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले सोलमि नदी में तीन लोगों की डूबने की जानकारी है. बताया गया है कि नदी में नहाने आए थे परिवार के साथ. पति पत्नी और बच्चे के डूबने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. यह लोग रेहटी के पास मालीबाया के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार आज ग्राम माली बाया में रहने वाले तीन लोग ग्राम सुरई झोलिया पूरा में सोलमी और कोलार नदी के पास ही नाले में बने स्टॉप डैम पर नहाने गए थे, इसी दौरान तीन लोग लापता हो गए हैं जो लोग लापता हुए हैं . बताया गया है कि 10 साल का रिवजार मामले में लापता होने से बच गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया शुरू
प्रत्यक्षदर्शी अफजल ने मामले की सूचना पुलिस को दी है, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. बताया गया है कि यह घटना 3 बजे की है, सूचना मिलने के बाद सोलमी और कोलार नदी के बीच में एक नाले पर बने स्टॉप डैम में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मामले में एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि माली बाया के तीन लोग स्टाफ डैम में लापता होने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
पत्नी और छोटा बच्चा बह गया
एस पी दीपक शुक्ला ने बताया कि थाना रेहटी अंतर्गत सुरई गांव में नाले में अचानक पानी आने से मालिबायां के मो. अता उर रहमान उम्र लगभग 40 साल और उसकी पत्नी और छोटा बच्चा बह गया है . पुलिस नाला कोलार नदी में जाकर मिलता है, वहां सर्चिंग करा रहे हैं . कोलर नदी में ग्राम सुरई के पास एक परिवार नहाने के लिए आया था जो नदी में डूब गए.
डूबने वाले व्यक्तियों के नामअता उरहमान पिता कलीम खान उम्र 40 वर्ष निवासी मालीबायां रेहटी रफत पत्नी अताउरहमान उम्र 45 वर्ष मालीबायां रेहटी, ओरान पिता अताउरहमान उम्र ढाई वर्ष निवासी मालीबायां रेहटी है.
MP News: सीहोर में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबे पति-पत्नी और बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
2
previous post