मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा PCS-2024-25 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट उन हजारों युवाओं के लिए बेहद खास है जो सालों से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. खास बात यह है कि इस बार टॉप 10 कैंडिडेट में 4 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि सफलता किसी भी मेहनती इंसान से दूर नहीं होती. इस परीक्षा में कुल 110 पद निकाले गए थे, जिनमें से 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट अभी जारी किया गया है. बचे 13 प्रतिशत रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है, जिसे आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा. इस बार करीब 3000 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने मुख्य परीक्षा दी थी, जो 21 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. ऐसे में आइए इस साल के टॉपर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है.
एमपी पीसीएस में किसने मारी बाजी?
इस बार MPPCS 2024-25 के टॉपर देवांशु शिवहरे बने हैं जो श्योपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं और गुना जिले में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 2022 में भी MPPSC परीक्षा पास की थी, लेकिन उनका सपना था डिप्टी कलेक्टर बनने का था. जॉब के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं होता, लेकिन देवांशु ने ये कर दिखाया. उन्होंने IET से बीटेक किया और फिर इंदौर में रहकर PCS की तैयारी शुरू कीऔर इस बार 953 अंक लाकर वे प्रदेश में नंबर 1 बने.
टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें
MPPCS 2024-25 के पहले टॉपर देवांशु शिवहरे बने हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ऋषभ अवस्थी रहे जो देवरी तहसील से हैं. उन्होंने इंदौर के GACC कॉलेज से BA और MA किया है. उनका सपना भी डिप्टी कलेक्टर बनना था, जिसे उन्होंने 945.50 अंक हासिल करके पूरा कर दिखाया. इसके अलावा तीसरे नंबर पर अंकित हैं, जिन्होंने 942 अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही शुभम ने 913 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने भी टॉप 5 में अपनी मजबूत जगह बनाई है.
महिला उम्मीदवारों में हर्षिता दवे सबसे ऊपर रहीं. उन्हें पांचवां स्थान मिला है और उन्होंने 893.75 अंक प्राप्त किए हैं.उन्होंने 2023 में भी परीक्षा दी थी, लेकिन इस बार उनका सपना पूरा हुआ और वे डिप्टी कलेक्टर बनीं. रूचि जाट को इस परीक्षा में 891 अंक मिले हैं। वे टॉपर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं और महिला वर्ग में दूसरी टॉपर बनी हैं. नम्रता जैन को 890 अंक मिले हैं. उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया है और महिला वर्ग में वे तीसरी टॉपर हैं.
कैसे चेक करें MPPSC PCS 2025 का रिजल्ट?
उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहां से आप फाइनल मेरिट लिस्ट की PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तकनीकी गड़बड़ी से रुकी बिहार एसटीईटी 2025 आवेदन प्रक्रिया, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
MPPSC PCS 2025 रिजल्ट जारी, जानें एमपी पीसीएस में किसने मारी बाजी? टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें
10