Mukul Dev Passed Away: फिल्मों में आने से पहले पायलट थे मुकुल देव, जानिए फिर कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

by Carbonmedia
()

Mukul Dev Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है. एक्टर ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि कई फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले मुकुल देव कभी पायलट होते थे. चलिए जानते हैं फिर वो फिल्मों में कैसे आए.


मुकुल ने ली थी कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग


मुकुल देव टीवी और बॉलीवुड का एक फेमस चेहरा था. जो अपने लंबे करिय़र में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले एक पायलट थे. उन्होंने कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग पूरी की थी. लेकिन शुरुआत से ही वो एक्टिंग में दिलचस्पी रखते थे. इसलिए उन्होंने ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ रुख कर लिया.


इस शो से हुई मुकुल के एक्टिंग करियर की शुरुआत


मुकुल देव का एक्टिंग करियर साल 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से शुरू हुआ था. इसके बाद वो दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में नजर आए और छोटे पर्दे पर खास पहचान बना ली. फिर एक्टर ने ‘कहीं दीया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’ समेत कई सीरियलों में काम किया.


टीवी में नाम कमाकर बॉलीवुड पहुंचे थे मुकुल


वहीं टीवी पर नाम कमाने के बाद मुकुल ने फिल्म ‘दस्तक’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा. फिल्म में उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार निभाया था. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘यमला पगला दिवाना’,’सन ऑफ सरदार’ और ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया. मुकुल फियर फैक्टर इंडिया सीजन 1 को होस्ट भी कर चुके हैं.  


ये भी पढ़ें -


Alia Bhatt की ग़ैर मौजूदगी में कौन करता है बेटी Raha Kapoor की देखभाल?


 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment