Mumbai Cyber Crime: पनवेल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 18 साल की अभिनेत्री से वेबसीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने और फिर उसकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीरें भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर डीएन नगर पुलिस स्टेशन में 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने बताया कि, पीड़िता को 11 जून को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें भेजने वाले ने खुद को एक नामी प्रोडक्शन कंपनी से जुड़ा निर्माता बताया और उसे एक वेबसीरीज में अभिनय का मौका देने की पेशकश की. भरोसा जीतने के लिए डायरेक्टर और अन्य कलाकारों के नाम का भी हवाला दिया गया. झांसे में आकर अभिनेत्री ने अपना पोर्टफोलियो, इंस्टाग्राम प्रोफाइल और यूट्यूब लिंक शेयर कर दिए.
मॉर्फ की गई तस्वीर भेजकर 40,000 रुपये की मांग की
इसके बाद आरोपी ने उससे संपर्क बनाए रखा और एक अन्य युवक से उसकी मुलाकात करवाई, जो उसी प्रोजेक्ट में उसके साथ कास्ट बताया गया. बातों में विश्वसनीयता लाने के लिए फ्लाइट टिकट और एग्रीमेंट के नाम पर अभिनेत्री से कुल 7,836 रुपये गूगल पे और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए ट्रांसफर करवा लिए गए.
इतना ही नहीं, एक बार उसे मेट्रो इनॉक्स थिएटर बुलाकर फिल्म दिखाई गई और फिर अंधेरी में छोड़ दिया गया. अभिनेत्री ने अपने बयान में आगे बताया कि जब उसने दोबारा मिलने से इनकार किया और आरोपी ने उसकी मॉर्फ की गई अश्लील तस्वीर भेजकर 40,000 रुपये की मांग की. रकम न देने पर तस्वीर को उसके परिवार और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है. इन ठगों ने लोगों को ठगने के लिए अलग तरीका निकाला था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
Mumbai: वेब सीरीज का झांसा देकर एक्ट्रेस से साइबर ठगी, अश्लील फोटो भेजकर मांगे 40 हजार
8