Mumbai: कर्ज वसूली एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदा जिम ट्रेनर, 4 पर केस दर्ज

by Carbonmedia
()

Mumbai Suicide News: मुंबई के वडाला इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 साल के निजी जिम ट्रेनर राहुल विश्वकर्मा ने कर्ज वसूली एजेंटों की लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या से पहले राहुल ने तीन अलग-अलग वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर अपने परिवार को भेजे, जिनमें उसने 4 कर्ज वसूली एजेंटों के नाम लेकर उन पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया. राहुल ने अपने संदेश में कहा, “मैं इनकी प्रताड़ना की वजह से मर रहा हूं, इन्हें मत बख्शना.
ATM कार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई
यह दर्दनाक घटना गुरुवार दोपहर तिलक नगर और चेंबूर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. राहुल ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची वडाला रेलवे पुलिस को उसकी जेब से एक ATM कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सकी.
जांच में सामने आया कि राहुल ने किसी निजी संस्था से लोन लिया था, जिसे वह चुका चुका था. बावजूद इसके, वसूली एजेंट उस पर बकाया ब्याज के नाम पर दबाव बना रहे थे. बार-बार की कॉल्स, धमकियां और अपमानजनक व्यवहार ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया था.
वसूली एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज
वडाला GRP ने बताया कि आत्महत्या से एक दिन पहले राहुल जयपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन एजेंटों के कॉल पर वह जल्दबाजी में मुंबई लौट आया. पुलिस का मानना है कि लौटने के बाद उसे अत्यधिक तनाव का सामना करना पड़ा, जिसने उसे यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.
वडाला रेलवे पुलिस ने राहुल के परिजनों को सौंपे गए वीडियो संदेशों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चार कर्ज वसूली एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि राहुल ने कितनी राशि का कर्ज लिया था और वसूली एजेंट किस संस्था से जुड़े थे. उसके छोड़े गए वीडियो संदेशों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment