रात के अंधेरे में जब रास्ते गुम हो जाएं, तो हम आंख मूंदकर भरोसा करते हैं गूगल मैप्स पर… लेकिन सोचिए, अगर वही मैप आपको सीधे मौत के रास्ते पर ले जाए? टूटे हुए ब्रिज, गहरे नाले और पानी से लबालब रास्ते को ‘सही दिशा’ बताकर जब गूगल बन जाए धोखा- तब क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई के नवी मुंबई इलाके में शुक्रवार (25 जुलाई) सुबह एक महिला की कार गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए खाई में गिर गई.
यह घटना तब हुई जब वह बेलापुर से उरवे की ओर जा रही थी. हादसे में महिला सुरक्षित रही और उसे समुद्री सुरक्षा अधिकारियों ने तत्परता से बचा लिया. लेकिन यह मामला फिर से इस ओर इशारा करता है कि डिजिटल नेविगेशन सिस्टम पर पूरी तरह निर्भर होना खतरनाक साबित हो सकता है.
कैसे हुआ था हादसा?
दरअसल महिला को बेलापुर से उरवे जाना था, लेकिन गूगल मैप्स ने उसे बाय ब्रिज के नीचे एक वैकल्पिक रास्ते पर मोड़ दिया, जो ध्रुवतारा जेट्टी की ओर जाता है. जानकारी के अनुसार, गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए महिला ने अपनी कार को उसी दिशा में ले गई और कुछ ही मिनटों बाद कार पानी से भरी खाई में जा गिरी.
मौके पर मौजूद समुद्री सुरक्षा अधिकारियों ने महिला को तैरते हुए देखा और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कार को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर लाया गया.
ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप्स के गलत निर्देशों के कारण दुर्घटनाएं हुई हों. एनडीटीवी के अनुसार, पिछले साल, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बरेली से दातागंज जा रही एक कार गूगल मैप्स के जरिए एक क्षतिग्रस्त पुल पर चढ़ गई और 50 फीट नीचे नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस पर गूगल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है.”
भारी बारिश और अनजानी जगहें बनीं जोखिम का कारण
एक अन्य घटना में हैदराबाद से केरल आए पर्यटकों का समूह गूगल मैप्स पर भरोसा करते हुए भारी बारिश के कारण उफनती धारा में जा घुसा था. यह इलाका पर्यटकों के लिए नया था और बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थी, जिससे भ्रम पैदा हुआ. हालांकि सभी चार लोग सुरक्षित निकल आए लेकिन यह घटना नेविगेशन ऐप्स के उपयोग में सतर्कता की आवश्यकता को उजागर करती है.
Mumbai: गूगल मैप पर भरोसा पड़ा भारी! महिला हुई गलत रास्ते का शिकार, खाई में गिरी कार
1