Mumbai Crime News: मुंबई के चेंबूर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, घरेलू विवाद के बाद एक महिला के पति ने कथित तौर पर पत्नी को आग के हवाले कर दिया. मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर केरोसिन डालने के बाद उस पर जलता हुआ कागज फेंक दिया.
आगजनी की इस घटना में महिला गंभीर रूप से जल गई. फिलहाल उसका इलाज सायन अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली 38 वर्षीय महिला अपने पति के साथ चेंबूर में रहती है. पुलिस को दिए गए उसके बयान के अनुसार दोपहर में जब वह काम पर जाने वाली थी तो उसके पति ने कथित तौर पर यौन संबंध बनाने की मांग की, लेकिन महिला ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसे देर हो रही है. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई.
पत्नी का उसी समय यौन संबंधन बनरने ये इनकार करने पर आरोपी पति कथित तौर पर गुस्सा हो गया. वह अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसे गाली देने लगा. गुस्से और निराशा में आकर महिला ने कथित तौर पर खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया. महिला ने माचिस से खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जली. उसी समय, उसके पति ने रसोई के गैस स्टोव पर कागज का एक टुकड़ा जलाया और उसे महिला पर फेंक दिया.
पति के इस हरकत के बाद मिट्टी के तेल में आग लग गई. महिला के सीने, पेट, पैर और हाथ बुरी तरह झुलस गया. उसे सायन अस्पताल ले भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर है. जब वह बोलने की स्थिति में वापस आई तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, जिसमें उसने अपने पति पर जानबूझकर उसे आग लगाने का आरोप लगाया है.
पति गिरफ्तार
महिला की शिकायत के आधार पर मुंबई की RCF पुलिस ने BNS की धारा 109 (1),352 और 115 (2) के तहत आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस न आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.