मुंबई के बोरीवली इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस ने 45 वर्षीय शख्स को अपनी पालतू मुर्गी के साथ अश्लील हरकत करने और पड़ोसी के 10 साल के बेटे का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना मंगलवार की रात की है.
पड़ोसी ने की शिकायत, मोबाइल में कैद हुई घटना
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेंद्र रहाटे के पड़ोसी ने उसे अपने कमरे में मुर्गी के साथ आपत्तिजनक कृत्य करते देखा. शिकायतकर्ता ने फौरन अपने मोबाइल फोन से इस घिनौनी हरकत को रिकॉर्ड कर लिया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और रहाटे को हिरासत में ले लिया.
नाबालिग को दिखाई अश्लील सामग्री
शिकायतकर्ता के 10 वर्षीय बेटे ने बताया कि राजेंद्र रहाटे ने 2021 से कई बार उसे अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाए. राजेंद्र रहाटे बच्चे को धमकाया कि वह इस बारे में अपने माता-पिता को कुछ न बताए. इस खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया.
कानूनी शिकंजा, पशु क्रूरता की भी जांच
पुलिस ने राजेंद्र रहाटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), पॉक्सो एक्ट और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि यह घोर क्रूरता भी है. हम इस मामले की हर पहलू से गहराई से जांच कर रहे हैं.”
स्थानीय लोग आक्रोशित, होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस इस मामले में और भी सबूत जुटा रही है और राजेंद्र रहाटे को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. यह शर्मनाक और घिनौनी घटना बोरीवली के स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश का कारण बनी है. लोग एकजुट होकर इस जघन्य अपराध के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके.
Mumbai: बोरीवली में शर्मनाक वारदात, पालतू मुर्गी और नाबालिग के साथ घिनौनी हरकत, शख्स गिरफ्तार
1