Mumbai Local Train: मुंबई लोकल में बड़ा बदलाव? 15 डिब्बों वाली ट्रेनों की बढ़ेगी संख्या! जानें- पूरी डिटेल

by Carbonmedia
()

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO सतीश कुमार ने सोमवार (4 अगस्त) को मुंबई में 15 डिब्बों वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह निर्देश छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर रेलवे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए. 
समीक्षा बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और लोकल सेवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए चल रहे कार्यों पर चर्चा हुई. कुमार ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में उपनगरीय ट्रेनों की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए.
समीक्षा बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में सेंट्रल रेलवे (CR), वेस्टर्न रेलवे (WR), मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC), रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे द्वारा 15-कोच लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की योजना पर चर्चा की गई ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिल सके और यात्रा अधिक सुरक्षित बने.
CSMT का निरीक्षण, स्टेशन अपग्रेडेशन प्रोग्राम की समीक्षा
बैठक के बाद सतीश कुमार ने RLDA द्वारा किए जा रहे CSMT के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम रेलवे के जोगेश्वरी यार्ड का दौरा किया, जहां नए कोचिंग टर्मिनल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. कुमार ने एमआरवीसी अधिकारियों से स्टेशन इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत 17 उपनगरीय स्टेशनों के उन्नयन की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और कार्य गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
मेल/एक्सप्रेस सेवाओं पर भी फोकस
इससे पहले 2 अगस्त को सतीश कुमार ने खार और घाटकोपर स्टेशनों का दौरा किया था. समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि केवल लोकल ट्रेन ही नहीं, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्री क्षमता बढ़ाने की भी योजना बनाई जा रही है. मेगा कोचिंग कॉम्प्लेक्स की प्रगति पर भी चर्चा की गई. रेलवे की मंशा है कि तेजी से बढ़ती मुंबई की आबादी को देखते हुए ट्रेन सेवाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध बनाया जाए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment