भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज (23 जुलाई) के लिए कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि मुंबई, पालघर और पुणे के घाट क्षेत्रों में ‘येलो अलर्ट’ लागू है.
आईएमडी ने मुंबई और उपनगरों सहित आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.
किन-किन जिलों में किस प्रकार का अलर्ट?
भारी बारिश को देखते हुए पीटीआई के अनुसार कुछ जिलों के लिए IMD के तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है. ये जिले हैं- रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सतारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्र. इसके अलावा कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किए हैं जिनमें मुंबई, ठाणे, पालघर, नासिक और पुणे के घाट क्षेत्र शामिल हैं. इसके साथ ही कहीं-कहीं मूसलधार बारिश की संभावना, खासकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में जिसके कारण बाढ़ और यातायात बाधित होने की संभावना हैं. स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंबई में दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश हुई जिससे सड़क यातायात और लोकल ट्रेन सेवाओं पर हल्का असर पड़ा. आईएमडी ने शहर में बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. बारिश के चलते जलभराव की आशंका को देखते हुए नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर हैं.
24 घंटे में कहां कितनी बारिश?
नगर निगम के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक के पिछले 24 घंटों में मुंबई के पूर्वी उपनगरों में 65.69 मिमी, पश्चिमी उपनगरों में 61.90 मिमी, और मुख्य शहर में 48.87 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई. इस आंकड़े से स्पष्ट है कि शहर में बारिश की तीव्रता बनी हुई है और आने वाले घंटों में स्थिति और गंभीर हो सकती है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
ऑरेंज और येलो अलर्ट में क्या अंतर होता है?
बता दें कि ऑरेंज अलर्ट संभावित गंभीर मौसम की चेतावनी होती है, जबकि येलो अलर्ट हल्की से मध्यम स्थिति का संकेत देता है. ऑरेंज अलर्ट में अधिक सतर्कता की आवश्यकता होती है. इन अलर्ट के कारण अभी तक किसी स्कूल बंद करने की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हालात बिगड़ने पर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं अब तक ट्रेनों पर गंभीर असर की खबर नहीं है, लेकिन भारी बारिश जारी रही तो देरी हो सकती है.
Mumbai Weather: मुंबई में अगले कुछ घंटे पड़ेंगे भारी! जानिए मौसम विभाग ने कहां के लिए अलर्ट किया जारी?
3