Thane Train Accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार (09 जून) को सुबह एक चलती लोकल ट्रेन से गिरने के कारण राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कांस्टेबल सहित चार यात्रियों की जान चली गई. इसमें 6 लोग घायल भी हुए है. अब इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बड़ा दावा किया है. उसने बताया कि यह सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ, जब उसके आगे वाले डिब्बे से कोई व्यक्ति या तो दीवार से टकराकर गिर गया या ‘कोई चीज हमारे डिब्बे से टकरा गई.’ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुई, जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई होगी, क्योंकि दोनों ट्रेन एक-दूसरे की विपरीत दिशा में जा रही थी.
हमारे डिब्बे से तीन-चार लोग गिर गए- प्रत्यक्षदर्शी
मुंब्रा रेल हादसे पर भिवंडी निवासी यह प्रत्यक्षदर्शी कल्याण स्टेशन से कसारा-सीएसएमटी ट्रेन में सवार हुआ था. उसने बताया, ‘‘यह घटना उस वक्त हुई, जब ट्रेन मुंब्रा स्टेशन पर पहुंची. हमारे आगे वाले डिब्बे से कोई व्यक्ति दीवार से टकरा कर या हमारे डिब्बे से किसी चीज के टकराने के कारण गिर गया. उसी समय हमारे डिब्बे से तीन-चार लोग गिर गए और दूसरे डिब्बे से भी कुछ लोग गिर गए. मुझे लगता है कि 7-8 लोग संतुलन खो बैठे और पटरी पर गिर गए.’’
सुबह के समय मुंबई की लोकल ट्रेन में होती है बहुत भीड़
प्रत्यक्षदर्शी ने आगे बताया कि उसका मित्र रेहान शेख (26) जो कल्याण से ठाणे आ रहा था, दुर्घटना में घायल हो गया. सुबह के समय, मुंबई की लोकल ट्रेन के जरिये महानगर के दक्षिण की ओर कहीं अधिक संख्या में यात्री जाते हैं, जहां अधिकांश दफ्तर स्थित हैं. शाम को स्थिति इसके उलट होती है क्योंकि लोग मध्य रेलवे नेटवर्क पर ठाणे और उससे आगे तथा पश्चिमी रेलवे पर अंधेरी और उससे आगे घर के लिए लौटना शुरू कर देते हैं.
Mumbra Train Accident: मुंब्रा ट्रेन हादसे पर चश्मदीद का खुलासा, ‘हमारे आगे वाले डिब्बे से कोई शख्स…’
8