Muzaffarnagar News:कांवड़ यात्रा के बीच पुलिस का बड़ा एक्शन, 1200 बदमाशों को भेजे बाउन डाउन नोटिस

by Carbonmedia
()

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर  की पुलिस आगामी कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. जिसके चलते लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कावड़ मेले को देखते हुए अपनी तैयारी में जुटा हुआ है जिससे कि इस कावड़ मेले को सकुशल तरीके से संम्पन्न कराया जा सके. इसी को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने लगभग 1200 बदमाशों को धारा 126,135 बीएनएस के तहत बाउंन डाउन करने के लिए नोटिस भेजे हैं. बता दें की कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार से गंगाजल भरकर करोडो शिव भक्त कावड़िए मुजफ्फरनगर से होते हुए हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए प्रस्थान करते हैं. 
 
जिसके चलते जनपद के कावड़ मार्ग पर जगह-जगह जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा शिविर भी लगाए जाते हैं. इन शिविरों में हर बार वाहन चोर और मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. जिसके चलते अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस को मोबाइल और वाहन चोरी की सूचना मिलती है. जिस पर शिकंजा करने के लिए इस बार मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने 1200 ऐसे बदमाशों को नोटिस जारी किए हैं जो मोबाइल चोरी और वाहन चोरी की घटना में सक्रिय रहते हैं.
 
एसपी सिटी ने इस पर क्या कहा?
जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जो हमारा पास्ट का एक्सपीरियंस है उसमें देखा गया है कि जब कावड़ यात्रा चल रही होती है तो उससे थोड़ा पहले मोटरसाइकिल चोरी और जो कावड़ शिविर लगते हैं उसमें मोबाइल चोरी की घटना देखी गई हैं तो इसके मद्देनजर जो भी पूर्व में इस प्रकार के अपराध में संलिप्त जो अपराधी हैं जो मोबाइल चोरी करते हैं वाहन चोरी करते हैं उनको बाउन डाउन करवाने की करवाई जो बीएनएस जो प्रावधान है उसके अंतर्गत की गई है और जनपद मुजफ्फरनगर में जो पुलिस है उसमें भी इस प्रकार से डिप्लॉयमेंट किया जाएगा सभी कावड़ शिविरों पर कि वहां पर किसी प्रकार के इस तरह के कोई गैंग जो हैं वह सक्रिय होकर इस तरह की घटनाएं न कर सके.
 
इसके लिए वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और इसके अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा इसमें अभी तक लगभग 1200 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं हालांकि अभी इसमें और भी कुछ लोगों को जो बाउन डाउन करने की करवाई है वह की जाएगी आज की डेट तक 1200 लोगों को 126 135 जो बीएनएस के तहत बाउंन डाउन करवाया गया है जो प्रोफेशनल इस तरह के गैंग चलते हैं उन पर हमने पहले से गैंगस्टर इत्यादि की कार्यवाही कर रखी है उसमें और जो सक्रिय अपराधी है उनकी लगातार हिस्ट्रीशीट खोले जाने के उपरांत उनकी निगरानी भी की जा रही है जनपद मुजफ्फरनगर में चोरी का अपराध कम से कम हो इसके लिए हम लोगों की पूरी तैयारी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment