Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, पुलिस अधिकारियों ने किया फ्लैगमार्च

by Carbonmedia
()

Kanwar Yatra 2025: पवित्र सावन की महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. कांवड़िये भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ भरकर कांवड़ यात्रा पर निकलेंगे. कांवड़ यात्रा को लेकर अब तैयारियां अंतिम दौर में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कावड़ मेले के मद्देनजर आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरकर उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जो कावड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील माने जाते हैं.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि बार के कावड़ मेल को देखते हुए 2000 से अधिक पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा. साथ ही 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को कावड़ मार्ग पर लगाया जा रहा है. ये सभी 500 कैमरे हाईटेक बताए जा रहे हैं, जो 100 मीटर की दूरी से किसी भी गाड़ी के नंबर कैच कर सकते हैं.
अराजकतत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजरबताया जा रहा है कि संवेदनशील कावड़ मार्ग पर लगातार ड्रोन कैमरा की मदद से मकान की छतों पर निगरानी रखी जाएगी. साथ ही एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा का साफ तौर पर कहना है कि कावड़ मेले के दौरान जो भी अराजक तत्व अराजकता फैलाते हुए कैमरों में कैद होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर इसके साथ ही साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. बता दें कि कांवड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद पवित्र और आस्था की यात्रा मानी जाती है. श्रावण मास तीस दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास माने जाते हैं. सावन के सोमवार का विशेष महत्व दिया गया है. मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा-आराधना करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में खाने में प्याज देख भड़के कांवड़िया, ढाबे में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment